पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत को लेकर मलिन बस्ती के लोगों ने मोमबत्ती जलाकर शोक व्यक्त किया

image

पिपरी/सोनभद्र (जी के मदान) सोमवार 18 फरवरी की शाम नगर पंचायत पिपरी के वार्ड नंबर 1  मलिन बस्ती के लोगों ने शोक सभा की।इस समय पूरे देश में  14 फरवरी  को पुलवामा में हुए जवानों के सहादत व 17 फरवरी को उत्तराखंड निवासी मेजर चित्रांश एवं 18 फरवरी को पुलवामा के आतंकी मुठभेड़ में एक मेजर सहित तीन जवान अर्थात पुलवामा में कुल 45 जवानों की शहादत पर कहा कि पूरे देश में आक्रोश का माहौल है देश के प्रधानमंत्री ने जो कहा है उसे अब पूरा करने की आवश्यकता है तब कहीं जाकर भारत वासियों को संतोष हो सकेगा शोक सभा के समाप्ति पर 2 मिनट का मौन रखकर सभी मलिन बस्ती के लोगों ने  मोमबत्ती जलाकर  शहीद जवानों के आत्मा की शांति के लिए एवं उनके परिजनों के इस दुखद बेला में सहनशक्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की इस शोक सभा में मुख्य रूप से नगर पंचायत पिपरी के वार्ड नंबर 1 की सभासद मल्लर देवी,सभासद पति मारी नेता,चमेली देवी, यशोदा सहित मलिन बस्ती के सैकड़ों बच्चे महिलाएं एवं पुरुष शोक सभा में शामिल रहे।

image

Translate »