पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिको को मौन रहकर कैंडल मार्च निकाल दी गई श्रद्धांजलि

image
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) 14 फरवरी  पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सैनिकों की शहादत व उनके पीछे हुए अनाथ परिवारों व बच्चों की दुआ सलामती के लिए, मृतक शहीदों की आत्मा शांति के लिए, व केंद्र सरकार को जगाने के लिए एक कैंडल विरोध मार्च सायंकाल 4:00 बजे इएसआइ  हास्पिटल रेणुकूट के गेट से मुख्य मार्ग से होता हुआ सैकड़ों की संख्या में तिरंगे मन साथियों के साथ केंद्र सरकार होश में आओ, एक के बदले 10 सर लाओ भारतीय सेना शेर है, पाकिस्तान चोर है, जैसे पाकिस्तान मुर्दाबाद, आदि दर्जनों नारा लगाते हुए सभी लोग रेणुकूट के मस्जिद तक जन जागरण किया फिर मस्जिद से लौटते हुए पुलिस चौकी पर आकर मुख्य चौराहे पर सायंकाल 5:30 बजे कैंडल जलाकर शहीद हुए सैनिकों की मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर दुआ किया तथा पीड़ित परिवारों को सहनशक्ति के लिए ईश्वर से दुआ मांगी उसके बाद यह जुलूस फिर वापस एस आइ हास्पिटल में आकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया सभा को संबोधित करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य वीके मिश्रा ने केंद्र सरकार को जमकर लताड़ लगाई  कांग्रेस सेवादल के संगठन मंत्री पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन के प्रत्याशी ने अपने संबोधन में देश की केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया देश के सैनिकों की शहादत का सम्मान करने में असफल रही है बेरोजगारी दूर करने में असफल रही है भ्रष्टाचार दूर करने में असफल रही है दूर करने में सफल रही है किसी भी दृष्टिकोण से कोई सफलता नहीं मिली इसके अलावा दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ने अपनी अपनी बात रखी।श्री कृष्णा विश्वकर्मा ने भी केंद्र और प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया इसके अलावा रवी शंकर सिंह, रणजीत सिंह, हिमांशु कुमार, अमरेश, दुलारे ,दशरथ राम मीनाक्षी सक्सेना उर्वशी सक्सेना, रूपरानी ठाकुर, तकरीर अहमद खान, सरीना बेगम, सबीना खातून, नजमा बेगम, बादशाह अंसारी, राधेश्याम सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
image

Translate »