जिला कारागार मे निरुद्ध छात्र नेता और जेलर के आपसी विवाद का मामला पकडा तूल

सोनभद्र(मोहन गुप्ता)जिलाकारागार में बन्द छात्र नेता अमरेश यादव अपराधी मामले में निरुद्ध था ।जिससे मिलने हेतु रविवार को मुलाकातियो ने  छात्र नेता को खाने पीने का समान ले गये थे कुछ खाने पीने का समान जेल मेनुवल के तहत नहीं था जिसे गेट पर ही तलासी के दौरान बन्दीरक्षको ने जेल के अन्दर समान नहीं जाने दिया ।

image

जिसकी शिकायत मुलाकातियो ने अपने छात्र नेता से की छात्र नेता इस बात को लेकर जेलर से काफी बातविवाद हुआ जेलर ने साफ शब्दो में कहा कि जेल मेनूवल के विरुद्ध कोई कोई आपत्की समान जेल के अन्दर नहीं आ सकती इस मामले को लेकर दोनो पक्षों में काफी नोक झोक भी हुई ।

image

इसी बात को लेकर सोमवार को  मुलाकातियो ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ गुरमा रामलीला मैदान में भीड़ इकट्ठा कर जेल गेट पर प्रदर्शन करने का मिटिंग कर रहे थे कि इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी ।मौके पर हंगामा की आशंका देखते हुए चोपन ओबरा जुगैल समेत कई थाना व चौकी प्रभारी फोर्स के साथ जेल परिसर घाघर नदी पुलिया अन्य मार्गो पर तैनात हो गये ।इसकी भनक जब छात्र नेता के समर्थकों को हुई तो मिटिग कर भाग खड़े हुए जिसमें भाग रहे दो समर्थकों को पुलिस पकड़ कर अपने हिरासत में ले ली।

Translate »