सोनभद्र(मोहन गुप्ता)जिलाकारागार में बन्द छात्र नेता अमरेश यादव अपराधी मामले में निरुद्ध था ।जिससे मिलने हेतु रविवार को मुलाकातियो ने छात्र नेता को खाने पीने का समान ले गये थे कुछ खाने पीने का समान जेल मेनुवल के तहत नहीं था जिसे गेट पर ही तलासी के दौरान बन्दीरक्षको ने जेल के अन्दर समान नहीं जाने दिया ।
जिसकी शिकायत मुलाकातियो ने अपने छात्र नेता से की छात्र नेता इस बात को लेकर जेलर से काफी बातविवाद हुआ जेलर ने साफ शब्दो में कहा कि जेल मेनूवल के विरुद्ध कोई कोई आपत्की समान जेल के अन्दर नहीं आ सकती इस मामले को लेकर दोनो पक्षों में काफी नोक झोक भी हुई ।
इसी बात को लेकर सोमवार को मुलाकातियो ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ गुरमा रामलीला मैदान में भीड़ इकट्ठा कर जेल गेट पर प्रदर्शन करने का मिटिंग कर रहे थे कि इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी ।मौके पर हंगामा की आशंका देखते हुए चोपन ओबरा जुगैल समेत कई थाना व चौकी प्रभारी फोर्स के साथ जेल परिसर घाघर नदी पुलिया अन्य मार्गो पर तैनात हो गये ।इसकी भनक जब छात्र नेता के समर्थकों को हुई तो मिटिग कर भाग खड़े हुए जिसमें भाग रहे दो समर्थकों को पुलिस पकड़ कर अपने हिरासत में ले ली।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

