183 अंत्योदय 106 पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को बाटे गए नए राशनकार्ड

@भीमकुमार

image

दुद्धी। आज नगर के मंडी समिति परिसर में अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थियों के कार्डधारकों को कुल 289 नए राशनकार्ड वितरण किया गया। राशनकार्ड वितरण के दौरान क्रय विक्रय चेयरमैन रामेश्वर रॉय, भाजपा वरिष्ठ नेता दिनेश अग्रहरी ने कार्डधारकों को सम्बोधित करते हुए जानकारियां दिया और सरकार द्वारा किये गए कार्यो के बारे में जानकारियां दी और बताया कि प्रति यूनिट तीन किलोग्राम गेहूं, दो रुपए प्रति किलो तथा दो किलोग्राम चावल, तीन रुपये प्रति किलो की दर से दिया जा रहा है।

image

अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रति राशन कार्ड 20 किलोग्राम गेहूं, दो रुपए प्रति किलो एवं 15 किलो ग्राम चावल, तीन रुपए प्रति किलोग्राम की दर से दिया जा रहा है। राशन द्वारा पात्र गृहस्थियों (पीएचएच) के राशन कार्ड का मूल्य 10 रुपये निर्धारित किया गया है। अंत्योदय राशन कार्ड नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।

image

भविष्य में डुप्लीकेट राशन कार्ड निर्गत कराने के लिए पात्र गृहस्थियों (पीएचएच) के लाभार्थियों से 50 रुपये एवं अंत्योदय लाभार्थियों से 10 रुपए पेनाल्टी शुल्क लिया जाएगा। और रूपुसूदन लाल आर्य एआरओ दुद्धी ने बताया कि अभी कुल 6 गांव मल्देवा, गुलालझरिया, जाबर,खजूरी,धनौरा,डूमरडीहा गांव के लोगो को नए राशनकार्ड वितरण किया गया है।

image

इस अवसर पर क्रय विक्रय सचिव विंध्यवासिनी प्रसाद,अरुडोदय जौहरी,रामलाल यादव पूर्ति निरीक्षक दुद्धी,संजय शर्मा पूर्ति निरीक्षक,दसरथ कुमार,विनोद कुमार,बलराम गुप्ता, गोपाल प्रसाद गुप्त,रंजय कुशवाहा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

image

Translate »