एनटीपीसी लिमिटेड । सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन शक्तिनगर को हासिल हुआ एक और उपलब्धि । शनिवार दिनांक 16 फरवरी 2019 को जयपुर मनिपाल यूनिवर्सिटी कैम्पस में आयोजित 13वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कांनक्लेव में एनटीपीसी सिंगरौली को कारपोरेट कम्यूनिकेशन के लिए पीआरसीआई एक्सीलेंस अवार्ड 2019 का गोल्ड मेडल हासिल हुआ । उक्त्त अवार्ड पब्लिक रिलेशन कौंसिल आफ इंडिया बैंगलोर द्वारा प्रदान किया गया । इस अवसर पर जयपुर सांसद राम चरण बोहरा, पीआरसीआई पदाधिकारीगण

एम बी जयराम, बी एन कुमार, ए नरेंद्र तथा गीता षंकर आदि उपस्थित हुए । उनके अलावा एनटीपीसी के कार्यकारी निदेश मानव संसाधन श्री ए एन वर्मा भी मौजूद थे। पीआसीआई एक्सीलेंस अवार्ड को सिंगरौली परियोजना की ओर से कारपोरेट कम्यूनिकेशन अधिकारी श्री आदेश कुमार पांडेय ने इसे ग्रहण किया । इस उपलब्धि के लिए मुख्य महाप्रबंधक श्री देबाशीष सेन ने परियोजना के मानव संसाधन-जनसंपर्क विभाग को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी व्यवसाय की सफलता में नैगम संचार गतिविधियों की प्रमुख भूमिका होती है। अवार्ड के लिए पूरी टीम सिंगरौली बधाई की पात्र है। अवार्ड मिलने से सिंगरौली टीम के नैगम संचार क्रिया कलापों को और अधिक बेहतर बनाने की जिम्मेदारी बढ गई है। श्री अनिल कुमार जाडली अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन ने इसका श्रेय स्थानीय मीडिया बंधुओं को दिया और कहा कि उनके साथ एवं सहयोग के कारण ही हम अपनी कंपनी की गतिविधिओं की जानकारी कर्मचारीगण के अलावा व्यावसायिक सहयोगियों व समाज के अन्य वर्गो के बीच समुचित रूप से एवं सही समय पर कर पाए । इस अवसर पर महाप्रबंधक संजय मिश्रा, एस. मैथ्यू के अलावा सभी विभागाध्यक्षगण वरिष्ठ अधिकारीगण तथा यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे । अंत में एम सी माझी उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन से सभी के प्रति हार्दिक आभार ज्ञापित किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal