वेतन बढोत्तरी नही तो करेंगे कार्य बहिष्कार – रसोइया संघ

मधुपुर(धीरज मिश्रा) पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैथी प्रांगण पर आज रसोइयों की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रसोइया संघ श्यामलाल विश्वकर्मा ने किया। पुलवामा हमले में शहीद  जवानों के लिए 2 मिनेट का मौन रखते हुए बैठक का शुभारम्भ किया गया ।

image

ततपश्चात रसोइयों ने अपनी समस्या को बारी बारी से रखा लगातार 15 वर्षों से सेवा का परिणाम शून्य के बराबर है 32 रुपये प्रतिदिन के दैनिक मानदेय पर कार्य ।इस महंगाई के समय मे 1000 रुपये माहवार की क्या औकात । 6 घण्टे की जी तोड़ मेहनत के बाद 32 रुपये की दैनिक  मजदूरी। जबकि बाजार से रोज सामान लाने से लेकर चूल्हे की लकड़ी काटकर लाने तक का काम रसोइया करता है । अधिकांश स्कूलों में सिलेंडर का अभाव है । जहां है भी वहां समय से नही मिलता । कभी प्रधानाध्यापक की तो कभी प्रधान की खरीखोटी सुनने को मिलती ही रहती है ज्यादा पढ़े लिखे नही हैं असहाय है तभी तो अध्यापकों और बच्चों का जूठन धोने का कार्य करते हैं पर इसके बदले इन्हें क्या मिलता है 32 रुपये की दैनिक मजदूरी इतने में इनके बच्चों को छोड़िए इनका खुद भी जीवन यापन नही हो सकता । ऐसे अपमानजनक कार्य से त्रस्त रसोइयां ने मानदेय न बढाये जाने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी ।परदर्शन में सीमा ,गीता, लालती,पुष्पा, सावित्री, सुनीता शकुंतला, निर्मला, मिना, रमावती, हीरावती,शम्भू, गंगाराम, श्यामलाल सहित दर्जनों विद्यालय के सैकड़ों रसोइया शामिल रही।

Translate »