मधुपुर(धीरज मिश्रा) पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैथी प्रांगण पर आज रसोइयों की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रसोइया संघ श्यामलाल विश्वकर्मा ने किया। पुलवामा हमले में शहीद जवानों के लिए 2 मिनेट का मौन रखते हुए बैठक का शुभारम्भ किया गया ।
ततपश्चात रसोइयों ने अपनी समस्या को बारी बारी से रखा लगातार 15 वर्षों से सेवा का परिणाम शून्य के बराबर है 32 रुपये प्रतिदिन के दैनिक मानदेय पर कार्य ।इस महंगाई के समय मे 1000 रुपये माहवार की क्या औकात । 6 घण्टे की जी तोड़ मेहनत के बाद 32 रुपये की दैनिक मजदूरी। जबकि बाजार से रोज सामान लाने से लेकर चूल्हे की लकड़ी काटकर लाने तक का काम रसोइया करता है । अधिकांश स्कूलों में सिलेंडर का अभाव है । जहां है भी वहां समय से नही मिलता । कभी प्रधानाध्यापक की तो कभी प्रधान की खरीखोटी सुनने को मिलती ही रहती है ज्यादा पढ़े लिखे नही हैं असहाय है तभी तो अध्यापकों और बच्चों का जूठन धोने का कार्य करते हैं पर इसके बदले इन्हें क्या मिलता है 32 रुपये की दैनिक मजदूरी इतने में इनके बच्चों को छोड़िए इनका खुद भी जीवन यापन नही हो सकता । ऐसे अपमानजनक कार्य से त्रस्त रसोइयां ने मानदेय न बढाये जाने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी ।परदर्शन में सीमा ,गीता, लालती,पुष्पा, सावित्री, सुनीता शकुंतला, निर्मला, मिना, रमावती, हीरावती,शम्भू, गंगाराम, श्यामलाल सहित दर्जनों विद्यालय के सैकड़ों रसोइया शामिल रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
