सोनभद्र।नवागत जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने रविवार को जिले के 35वें जिलाधिकारी के रूप में जिला कोषागार में विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवागत जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल ने प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर जिले में चलायी जा रही भारत सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि जिले में ‘स्वच्छ भारत मिशन’, शुद्ध पेयजल, जन स्वास्थ्य के साथ ही जन समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में हर दृष्टि से समृद्ध बनाना है। उन्होंने कहा कि जिले चतुर्दिक विकास कार्य कराना प्राथमिकताओं में है। इसके साथ ही जिले की मूलभूत समस्याओं के समाधान पर भी खास ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले को पिछड़ेपन की श्रेणी से बाहर करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। नवागत जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल वर्ष-2012 बैच के भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी हैं। अंकित कुमार अग्रवाल अपनी कठोर परिश्रम, ईमानदारी और मृदुल भाषिता के लिए मषहूर हैं। अंकित कुमार अग्रवाल विषेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग तथा संयुक्त प्रबन्ध निदेषक पिकप, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पद से स्थानान्तरित होकर सोनभद्र जिले के 35वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। नवागत जिलाधिकारी मूल रूप से बिहार प्रदेष के रहने वाले हैं। श्री अंकित कुमार अग्रवाल ने बैचलर इंजीनियरिंग में किया है। श्री अंकित कुमार अग्रवाल मुख्य विकास अधिकारी के रूप में मुजफ्फरनगर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/नगर मजिस्ट्रेट के रूप में वाराणसी, लखीमपुर खिरी में अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुके हैं।कार्यभार ग्रहण के दौरान नवागत जिलाधिकारी के अलावा अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर शादाब असलम, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अजय सिंह, वरिष्ठ अधिकारीगण, कोषागार के रामवृक्ष, इसरार अहमद खॉन, मोतीराम आदि सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
