शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) आज संकट मोचन त्रिमुहानी पर सोनभद्र किसान कल्याण समिति के बैनर तले कश्मीर के पुलवामा मे आंतकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रृधाजंलि नम आंखों से दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमांशु कुमार सिंह व और कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव विनोद कुमार पांडेय ने किया।
एडवोकेट अखिलेश मिश्रा ने कहा कि हमारे जवानों की सहादत का बदला पाकिस्तान में घुसकर ताबडतोड क्ई सर्जिकल स्ट्राईक करके पाकिस्तान को आंतकवादीयो को खत्म करके भारत के सामने घुटने टेकने पर मजबूर करने की जरूरत है। किसान नेता लालजी तिवारी ने कहा कि यह हमारी मातृभूमि हैं इसकी हम सब संतान हैं हमारे यहां रहने वाला भाई-भाई हैं इसकी रक्षा के लिए जो बेटा सीमा पर खडा हैं उसके साथ ऐसी घटना हो तो हम उसकी कठोर निंदा करते हैं। सभी दलों को चाहिए कि संविधान में एक संसोधन का प्रस्ताव लाकर जम्मू कश्मीर में धारा-370 व 35ए धारा समाप्त करनी चाहिए और सभी किसानो से अपील किया कि किसान सम्मान निधि योजना का प्रथम किस्त 2000 रुपये आने वाले धनराशि को शहीद परिवार को देने की अपील की। सोनभद्र किसान कल्याण समिति की ओर से सहयोग के रूप में 11000 हजार रुपये जिलाधिकारी के माध्यम से सैनिक कल्याण निधि मे शहीद परिवार को देने की घोषणा किया। इस मौके पर उमाकांत त्रिपाठी, सुरेश सिंह, धीरज शुक्ला,श्रीधर द्विवेदी, कृष्ण कुमार पांडेय, धनवंत सिंह, धिरेन्द्र कुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
