*शक्तिनगर की जनता से मुझे जो सहयोग मिला वो अतुलनीय-राजीव मिश्रा
*विदाई समारोह में आम जनमानस का रेला उमड़ा
*सौम्य स्वाभाव के राजीव जी ने शक्तिनगर में एक अमिट छाप छोड़ी थी
शक्तिनगर/सोनभद्र(नौशाद अन्सारी) आज शक्तिनगर एसएचओ रहे राजीव मिश्रा जी का ओबरा एसएचओ के पद पे तबादला होने पे आज शक्तिनगर वासियों सहित पुलिसकर्मियों ने भावभीनी विदाइ दी।आपको बताते चलें के राजीव जी शक्तिनगर में तकरीबन 15 माह अपनी सेवा दिये।इस अवसर पे क्षेत्र के सभी तबके के लोग मौजूद थे।पूरा परिसर लोगों की भीड़ से खचाखच भर गया था।
राजीव जी ने कहा के मैं जब तक शक्तिनगर में रहा तो कोशिश यही रही के बेगुनाह को सताया न जाये और जो गुनहगार है उसे सलाखों के पीछे डाला जाये।शक्तिनगर की जनता से भी मुझे जो सहयोग की जरुरत थी वो सहयोग भी मुझे मिली।अगर मुझसे भूले से भी कोई गलती हुई होगी या किसी का दिल दुखा होगा तो मुझे माफ कर दीजियेगा।इतना कहते ही उनके आँखों से अश्रु की धारा बहने लगी और पूरा महौल गमगीन हो गया।अंत में उन्होंने कहा के कहा के ओबरा की जनता के लिए 24घंटे ओबरा थाने के दरवाजे खुलें हैं कोई भी कभी भी मुझसे मिल सकता है और कोशिश करूँगा के जो प्यार और सहयोग मुझे शक्तिनगर की जनता ने दिया वही प्यार और सहयोग की अपेक्षा मुझे ओबरा की जनता से भी रहेगा।
सहज सरल और सौम्य स्वाभाव के राजीव मिश्रा जी के विदाइ समारोह में जुटी भीड़ इस बात की तस्दीक कर रही थी के मानो उनके शक्तिनगर से जाने से कोइ खुश नहीं है जो इस बात की गवाही देने के लिए काफी था शक्तिनगर की आम जनता दिलों में राजीव जी क्या स्थान रखते हैं उनके विदाई समारोह में क्षेत्र की जनता उमड़ पड़ी उनकी ऐतेहासिक और भव्य विदाई हुई।वहीँ पत्रकार संजय द्विवेदी ने कहा के तकरीबन 15 माह के कार्यकाल में मुझे लगा ही नही के राजीव मिश्रा जी एसएचओ हैं।इनका व्यवहार अमीर से लेकर गरीब तक के लिये एक समान था।इनके सौम्य स्वाभाव ने सभी का दिल जीत लिया था।वही पत्रकार आरपी सिंह सहित चंद्रमौली मिश्रा ने भी इनके कार्यकाल की तारीफ की।लोगो ने राजीव मिश्रा जी को फूलो की माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान पूर्वक विदाई दी।
वरिष्ठ समाजसेवी सोहैल खान ने कहा के पुलिस वालों को राजीव मिश्रा जी से सीख लेनी चाहिए के आम जनमानस से पुलिसिया व्यवहार कैसा होना चाहिये।इनके जैसा व्यवहार कुशल एसएचओ आना अब मुश्किल है।इनके व्यवहार की पूरी शक्तिनगर की जनता कायल थी।
इस विदाई समारोह में नये एसएचओ आशीष सिंह ,के सी शर्मा,चंद्रमौलि मिश्रा, आर पी सिंह,सन्नीशरण ,राजेंद्र दुबे,ब्रिजविहारी यादव,रबिन्द्र यादव ,राजाराम गुप्ता,चंद्रशेखर पांडेय उर्फ़ बबलू,चिंतामणि जायसवाल,वीरेंद्र यादव,जयप्रकाश सिंह,प्रवीण पटेल ,सुहेल ,सुशिल तिवारी सहित क्षेत्र के तमाम तबके के लोग सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे।