*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बीजपुर पुनर्वास प्रथम में रविवार की सुबह गैस चूल्हे की लपट से दुपट्टा में लगी आग किशोरी बुरी तरह जल गई। चीख पुकार सुनकर परिजन व आस पास के लोगो की मदद से सीटा तोड़कर लड़की को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक वह बुरी तरह से झुलस गई थी। आनन फानन परिजन झुलसी किशोरी प्रतिभा गुप्ता 14 पुत्री राजेश गुप्ता को एन टी पी सी के धन्वन्तरि चिकित्सालय में भर्ती करवाया।सुचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी व 100 नम्बर मौके पहुँच गई ।मामले की जाँच पड़ताल करने के पश्चात प्रभारी थानाध्यक्ष ने मामले को उंच्चाधिकारियो को बताया।सूचना पर पहुची नायब तहसीलदार दुद्धी श्रीमती संगीता पाण्डेय बीजपुर पहुँचकर मौके का स्थलीय निरीक्षण के उपरांत चिकित्सालय में भर्ती किशोरी का बयान दर्ज की ।किशोरी ने बयान दिया की गैस चूल्हा से मेरे दुपट्टे में आग पकड़ ली और गैस पाइप लिक हो गई जिससे मै उसकी चपेट में आकर झुलस गई।गम्भीर रूप से झुलसे किशोरी का इलाज किया जा रहा है और डॉक्टरों ने बताया कि हालत नाजुक बनी हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal