डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)वन विभाग के एसडीओ व डाला रेंज की सयुक्त बन विभाग की टीम ने रविवार की रात्रि अवैध बालु लदी तीन ट्रक व एक बोल्डर लदी टीपर को पकड़ कर सीज कर दिया| प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि अवैध बालु लदी हुई हाईवा ट्रक से आने की सुचना बन एसडीओ जे पी सिंह को हुई, सुचना पाकर वन
एसडीओ डाला रेंज की समस्त टीम लेकर छापेमारी करने निकल गए,छापेमारी के दौरान डाला चढा़ई पर रविवार की रात्रि तीन बजे डाला रेंज के सिन्दुरिया में एक अवैध बालु लदी ट्रक व एक बोल्डर लदी टीपर को पकड़ कर सीज कर दिया और पुनः गस्त पर निकल गए गस्त के दौरान मुखबीर से सुचना मिलि की डाला चढाई पर अवैध बालु लदी हाईवा पहुचने वाला है सुचना मिलते ही पुरी टीम ने डाला चढा़ई से दोनो अवैध बालु लदी हाईवा को पकड़ कर सीज कर दिया|वन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन कर्ताओं के बीच हड़कम्प मच गया है|वन विभाग की गाड़ी देखकर वाहन चालक खड़ा करके भाग निकला|अवैध बालु व पत्थर लदे हुए वाहन को डाला रेंज कार्यालय में खडा़ करके बन अधिनियम की धारा 5/26व 41/42 के तहत सीज कर दिया गया|इस दौरान डाला रेंजर रवि कृष्ण प्रताप सिंह,बन दरोगा,इंदल मौर्या, रमाशंकर त्रिपाठी,अनिल सिंह समेत दर्जनो बन कर्मी मौजुद रहे|