सिगरौली।पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में देश के लिए अपनी जान कुर्बान
करने वाले शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करने हेतु एनसीएल मुख्यालय सहित
सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में शोक सभाएं आयोजित की गयी।
शनिवार को एनसीएल मुख्यालय में आयोजित शोक सभा में सीएमडी एनसीएल श्री
पी.के. सिन्हा एवं निदेशकमंडल सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहीदों को
श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा।
रविवार को एनसीएल की कंपनी स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक की
शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। बैठक में उत्पादन, उत्पादकता,
सुरक्षा के विषय में चर्चा हुई। साथ ही, कंपनी के आवासीय परिसर, कैंटीन, शौचालय
एवं रेस्ट शेल्टर के नवीनीकरण की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
बैठक में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी. के. सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/संचालन)
श्री गुणाधर पाण्डेय, निदेशक(वित्त) श्री एन. एन. ठाकुर, कार्मिक प्रमुख श्री चार्ल्स जुस्टर,
अन्य विभागाध्यक्ष एवं श्रमिक संगठन प्रतिनिधियों में बीएमएस के श्री हीरामणि
प्रसाद, श्री अरुण कुमार दुबे, सीएमएस के श्री रमेन्द्र कुमार तथा एटक के श्री अशोक
कुमार दुबे उपस्थित रहे।
एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों में जगह-जगह शोक सभाएं आयोजित की गईं
जिसमे अधिकारियों व कर्मचारियों ने कैंडल मार्च कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित
की।