अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह व कोतवाल विनोद यादव को नगरवासियों ने दी भावभीनी विदाई

@भीमकुमार

image

दुद्धी। आज तहसील सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह व कोतवाल विनोद यादव का शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कोतवाली दुद्धी में सराहनीय सेवा देने वाले और अपनी सरल स्वभाव के लिए हर वर्ग एवं हर पार्टी का बेहतर समर्थन पाने वाले कोतवाल को समारोह में अधिवक्ता, व्यापारी,सामाजिक संगठनों के अलावा सभी राजनीतिक पार्टियों के लोग व सभी समुदाय के साथ वक्ताओं ने एएसपी डा. सिंह एवं कोतवाल विनोद यादव की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि अधिकारीद्वय ने फरियादियों को कभी भी पुलिस पब्लिक के बीच का अंतर महसूस नही होने दिया।

image

वक्ताओं ने यह भी कहा कि दुद्धी कोतवाली में 22 माह के लम्बे कार्यकाल के दौरान हर लोगों के सुख-दुख का सहभागी बन चुके कोतवाल विनोद यादव के अचानक स्थानांतरण से लोग आहत हैं।श्री यादव ने कार्य को प्राथमिकता दी और सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया।जिसके कारण हर पार्टी एवं वर्ग के लोग इनके मुरीद रहे।

image

एएसपी डा. सिंह ने कहा कि यहां के लोगों के साथ काम करने का अलग ही अनुभव व आनन्द की अनुभूति हुई।नगरवासियों का अगाध प्रेम देख बोलते-बोलते उनका गला रुंध गया और भावुक हो गए।
image

वृहद विदाई समारोह में उमड़ी भीड़ एवं क्षेत्रवासियों के अगाध प्रेम को देख कोतवाल श्री यादव भावुक हो पड़े और कहा कि मै एक किसान परिवार से आता हूं गरीबी व मुफलिसी को मैने करीब से महसूस किया है।

image

इसलिए गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता रही।उन्होंने अपने खट्टा मीठा अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि हमें सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिला और बहुत कुछ सीखने को मिला।कहा कि यहां के लोग एवं उनके द्वारा दिये गये सम्मान को आजीवन याद रखूंगा।

image

इसकेे पूर्व एएसपी एवं कोतवाल का माल्यार्पण, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया।वहीं दुद्धी प्रबुद्ध नागरिक मंच की ओर से कोतवाल विनोद यादव को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

image

संचालन दिनेश अग्रहरि ने किया।समारोह को डा. राजकिशोर सिंह, चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, कुलभूषण पांडेय, रामलोचन तिवारी, नंदलाल,जितेन्द्र श्रीवास्तव, विपिन बिहारी,सुरेंद्र अग्रहरि, रामेश्वर राय,शमीम अंसारी,जुुबेर आलम,विष्णु अग्रहरि, अविनाश गुप्ता आदि ने संबोधित किया।

image

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह,गोपाल यादव,अजय कुमार ग्राम प्रधान जाबर,रामफल यादव,झारोखुर्द प्रधान धर्मेंद्र पाल, हरिशंकर यादव,जगदीश यादव,दिनेश यादव,पंकज अग्रहरी,गोरखनाथ,आनंद केशरी बबलू, दयाशंकर मौर्या, ममता मौर्या,पास्टर मिथिलेश पादरी,सरफराज मसीह,अजय डेनियल,सामर्थ मसीह,आराधना मसीह,किरण मसीह,अभिषेक मसीह बाबा सहित टाउन क्लब अध्यक्ष सुमित सोनी,अंकुर बच्चन,गौरव सोनी सहित सैकड़ो प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।

image

Translate »