पुलवामा में बीर सहित जवानों की आत्मा की शान्ति के लिए कैंडिल मार्च निकाल दीगयी श्रद्धांजलि

*रामजियावन गुप्ता*

—- पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के बीच आतंक का पुतला फूंक की गई सभा

बीजपुर ( सोनभद्र )कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को पाकिस्तानी आतंकियों के हमले में शहीद भारत के बीर जवानों की आत्मा के शान्ति के लिए एनटीपीसी रिहन्द तथा बीजपुर और आस पास के लोगो ने शुक्रवार की शायं कैंडिल मार्च निकाला कर श्रद्धांजलि दी। एनटीपीसी स्वागत गेट से कैंडिल मार्च चल कर डोडहर तिराहे तक पहुचा इसके बाद बाजार के तिराहे पर पहुँच कर आम सभा मे परिवर्तित हो गया इस दौरान लोगों ने तिराहे पर पाकिस्तान बिरोधी नारे लगाते हुए आतंक वाद का पुतला फूंक कर पाकिस्तान के दोगले पन की खूब बखिया उधेड़ी सभा के दौरान लोगों ने पाक के नापाक मनसूबे को बे नकाब करने के लिए भारत सरकार से मुँह तोड़ जबाब देने के लिए लोगो ने पाकिस्तान को ललकारा और सरकार से आर पार की जंग कर पाकिस्तान की दोगली नीति को कुचलने की सरकार से माँग की । अंत मे पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ बीर जवानों के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर लोगो ने दो मिनट का मौन रख कर शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि दी । इस कार्यक्रम में अनिल त्रिपाठी, राजेश सिंह, विकास मंगला, उपेंद्र सिंह,रंजय सिंह, दिन दयाल सिंह, कमल कांत,अनंत मोहन,यशवंत सिंह,दिनेश, दिवाकर चौबे,संदीप उपाध्याय,सुनील सिंह,संजय गुप्ता, शिवधारी गुप्ता,विजय गुप्ता,सूरज , गौतम, अजय सिंह,आदि हजारो लोग शामिल रहे।। इसी क्रम में शनिवार की दोपहर में बीजपुर के आस पास की स्कूलों आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन, हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल और सरकारी विद्यालयों के शिक्षक गणों ने भी दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और युवा समिति बीजपुर ने भी दो मिनट की सभा कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी ।इसके पश्चात बैनर पोस्टर लिये युवा आत्मघाती हमले के सदमे से आक्रोशित रैली निकाल पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए।जुलूस में मुस्लिम युवाओ ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।हृदय विदारक घटना से क्षुब्ध युवा स्वागत गेट से बीजपुर थाने तक रैली निकाल जोशीले नारे लगाते हुए सरकार से जबाबी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।पाकिस्तान मुर्दाबाद,इमरान खान मुर्दाबाद,बंदेमातरम,बीर जवान अमर रहे आदि नारे रैली के दौरान लगाए जा रहे थे जोशीले युवा पाकिस्तान से सीधे दो चार करने को बेताब है युवाओं के जोश से ऐसा लग रहा था पाकिस्तानी आतंकियो को मार गिराया जाय तभी बीर जवानों को आत्म शांति मिलेगी और उनके परिजनों समेत हर भारतीय के आक्रोश की बुझेगी । जुलूस में इमरोज,गोल्डेन, अनिल,संतोष, वाजिद के साथ साथ काफी संख्या में युवक शामिल रहे।

Translate »