कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-पुलवामा हमले के बाद दुखी लोगों ने कोन जूनियर हाई स्कूल पर एकत्रित होकर सैनिकों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया वही मौन रहकर जूनियर हाई स्कूल से निकल कर बैंक रोड होते हुए कोन बस स्टैंड व बाजार का भ्रमण किया वही पुनः स्कुल पर पहुच कर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।श्रधांजलि सभा में उपस्थित लोगों में दुख के साथ साथ आक्रोश भी दिखा।सम्बोधित करते हुए प्रधानाध्यापक संजय त्रिपाठी व पूर्व सैनिक ने ,पाकिस्तान पर हमला करने की मांग भारत सरकार से किया वहीं पूर्व प्रधान लक्ष्मी कुमार जायसवाल ने कहा कि भारत के लोग जरूरी सुविधाओं को त्यागने के लिए तैयार हैं लेकिन भारत सरकार को “कड़ी निंदा करने”से आगे बढ़कर पाकिस्तान को उसीके भाषा मे जबाब देना चाहिए।उपस्थित लोगों ने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान से सभी प्रकार के राजनयिक व व्यापारिक रिश्तो को तोड़कर पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करना चाहिए।इस सभा मे कोन बाजार के व्यापारी सामाजिक संगठन,बजरग दल,व युवा व कोन थाना प्रभारी राजेश सिंह व थाना के समस्त स्टाप ने भाग लिया इस मौके रामकुमार,इबरार अहमद, न्याय पंचायत प्रभारी प्रदीप कुमार,मणिलाल,कोमल साहू,राधिका रानी,प्रीति,नन्दलाल,सरद कुमार,रामेश्वर प्रसाद,शेर बहादुर सिंह शिक्षक व समाज सेवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेइससे पूर्व में कोन बस स्टैंड पर पाकिस्तान व इमरान खा का पुतला दहन किया गया व पाकिस्तान के खिलाफ बजरग दल व युवाओं ने नारेबाजी किया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal