भारतीय जनता पार्टी की बैठक काशी प्रान्त के प्रभारी सुनील ओझा के नेतृत्व में सम्पन्न

सोनभद्र।भारतीय जनता पार्टी की एक आवश्यक बैठक एक होटल के प्रांगण में सम्पन्न हुई, बैठक में बतौर मुख्य अतिथि काशी व गोरखपुर क्षेत्र के चुनाव प्रभारी सुनील ओझा उपस्थित रहें, बैठक का शुभारम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मुख्य अतिथि उ0प्र0 के सह प्रभारी व काशी गोरखपुर क्षेत्र के चुनाव प्रभारी सुनील ओझा, क्षेत्रिय उपाध्यक्ष नागेन्द्र रघुवंशी ने पुष्प  अर्पित कर किया, बैठक में पुलवामा में ब्ण्त्ण्च्ण्थ् के जवानों की शहादत पर 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धाजंली अर्पित की।

image

बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष गंगा सिंह व संचालन जिला महामंत्री अजीत चौबे ने की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0 सह प्रभारी व काशी गोरखपुर क्षेत्र के चुनाव प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि चुनाव का बिगुल लगभग बज चुका हैं आने वाले चुनाव बहुत महत्वपुर्ण है चुनाव के वक्त जिस तरह से इस्थिरता पैदा करने की कोशिश की जा रही है, कि दोबारा भारत का प्रधानमंत्री मोदी न बन सके, लेकिन जिस तरह मा0 प्रधानमंत्री निर्णय लिया कि शहिद जवानों की बदला अवश्य लेंगे और उससे बड़ा निर्णय मोदी सरकार ने लिया की सेना को पूर्ण रूप से छूट दिया है और कहा कि समय-समय पर स्थान दिन हमार सेना तय कर कठोर कार्यवाही करें, देश के पहले एैसे प्रधानमंत्री है कि नरेन्द्र भाई मोदी है

image

की सार्वजनिक रूप से इतना बड़ा निर्णय लिया जिसमें हमारा गर्व से सिना ऊचाँ हो गया, एैसे 22 करोड़ लोग एैसे है जिनको सरकार द्वारा चलायें जा रहें योजना का एक व्यक्ति को चार योजनायों का लाभ मिल चुका है, इसके लिए सभी बुथ समिति के सदस्यों को सक्रिय भूमिका निभाना है, 28 फरवरी को माननीय प्रधानमंत्री जी नमो एप के माध्यम से पूरे देश के कार्यकर्ताआेंं से बात करेगें 2 मार्च को बाइक रैली विधानसभा है आज पूरे देश का माहौल मोदी जी के पक्ष में है सिर्फ हमारे कार्यकर्ता बुथ अध्यक्ष सक्रिया भूमिका निभा रहे हैं और इसी तरह कार्यकर्ता मेहनत करते रहे तो निश्चित रूप से 2019 के लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का परचम पूरे देश में लहरायेगा ंमोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बनायेगें।

image

बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रिय उपाध्यक्ष नागेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि 26 फरवरी को कमल ज्योति संकल्प अभियान के तहत केन्द्र व राज्य सरकार के योजना लाभार्थी व  भाजपा समर्थकों के घर पर कमल ज्योति दीपक जलाने के कार्यकर्ता तैयारी पूर्ण कर लें, 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी विडियों काफ्रेस के जरिए कार्यकर्ताओं व आम लोगों से रूबरू होंगें।
बैठक में मुख्य रूप से जय प्रकाश चतुर्वेदी कमिश्नरी संच प्रभारी लोकसभा प्रभारी गंगा सागर दूबे, लोक सभा संयोजक गोविन्द यादव, सदर विधायक भूपेश चौबे जिला मिडिया प्रभारी अनुप तिवारी, विधानसभा प्रभारी माला चौबे, कृष्ण मुरारी गुप्ता, राकेश पाण्डेय, संयोजक राजन जायसवाल, सुर्यमणित तिवारी जिला उपाध्यक्ष कमलेश चौबे, इं0 रमेश पटेल, उदय नाथ मौर्या, अजय मिश्र, सुनिल सिंह, मण्डल अध्यक्ष सन्तोष शुक्ला ,संजय जायसवाल ,राजेश मिश्र नार सिंह पटेल, विशाल पाण्डेय, अजीत रावत आदि उपस्थित रहें।

Translate »