दो सौ सनार्थी कुम्भ स्नान के लिए डाला से हुए रवाना

डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)कुंम्भ पर्व अपने सनातन परंपरा का एक महत्वपूर्ण पर्व है ।जिसके अध्यात्म का विराट रूप देखने व पवित्र संगम में स्नान करके परमात्मा से परम आनंद को प्राप्त करने के लिए कोटा ग्राम प्रधान मुरहिया देवी के नेतृत्व में दो सौ कि संख्या में स्नानार्थि रवाना हुए।जिसे  राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के स्वंयसेवक पवन कुमार ने हरी झँडी दिखाकर रवाना किया।

image

           चोपन विकास खंड के कोटा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान मुरहिया देवी ने बताया कि भेद भाव रहित समरस्ता,समता,सदभावना से युक्त भारत के प्राचीन संस्कृति में अन्तर्निहित एकात्मता का परिचय सारे विश्व के सामने प्रस्तुती करने का महापर्व कुंभ है। जहा सर्व समाज का एक ही स्वरूप दिखलाई पडता है।पुर्णय प्राप्ति के कुंभ में स्नान मात्र से ही साक्षात ईश्वर के दर्शन होते है जो हर स्नानार्थीयो कि  आत्मा सुद्ध एँव पवित्र हो जाता है। पंचायत के विभिन्न टोलो में रहने वाले ऐसे दो सौ लोग तीन बसो सहित पांच वाहनो में बैठकर गये।पवन कुमार बताया कि लोक कल्याण कि सुख,शांति व समृद्धि कि कामना कुंभ स्नान के दौरान किया जायेगा

Translate »