सोनभद्र ओबरा सुभाष तिराहे पर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अभिषेक अग्रहरि के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए 42 सीआरपीएफ के जवानो के आक्रोश में पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया।इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगे। इस दौरान वार्ड नंबर 11 सभासद आनंद जायसवाल व रोहित वर्मा ने कहा आतंकवाद के खिलाफ देश के प्रति एकजुट होने की अपील की और आतंकवाद समाज का घिनौना करतूत हैं। अनीश वर्मा व बृजेश अग्रहरि ने कहा हमारा देश इस आतंकी हमले से डरने वाला नहीं हैं।देश के सेना द्वारा आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस दौरान राहुल वर्मा, हैप्पी अग्रवाल, अंकित गुप्ता, श्याम सोनी, संतोष, रवि केसरी, रवि चौधरी, राजा आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
