सोनभद्र भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला कार्य समिति की बैठक शनिवार को स्थानीय अतिथिगृह में आयोजित की गई।बैठक के मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चाँद प्रकाश जैन, विशिष्ट अतिथि काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अजीम खान रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोर्चा के जिलाध्यक्ष दारा शिकोह ने पुलवामा घटना की निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों और उनके सरपरस्तों पर कड़ी कारवाइ का वक्त आ गया है।केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने अल्पसंख्यकों के असली हितैषी है।विशिष्ट अतिथि अज़ीम खान ने सपा, बसपा व कांग्रेस को जमकर कोसा और कहा कि इन पार्टियों ने कभी भी अल्पसंख्यको का भला नही किया।अल्पसंख्यको का अगर किसी ने साथ दिया तो वह भाजपा है।इसलिए अल्पसंख्यक अधिक से अधिक संख्या में भाजपा से जुड़े।इस मौके पर मुख्य रूप जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार जैन, रविजीत सिंह कंग, जिला महामन्त्री गुलाम अली, मण्डल अध्यक्ष चोपन अफरोज खान, अरसद हुसैन, पप्पू खान, शमशुद्दीन समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री संजय जैन ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal