शहीद जवानो को श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पर मृत आत्माओं की शांति हेतु पुजन, हवन कर दो मिनट का शोक सभा का आयोजन

डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी) पुलवामा मे हुए 42 शहीद जवानो को श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पर मृत आत्माओं की शांति हेतु पुजन, हवन कर दो मिनट का शोक सभा करके दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि | प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पुलवामा मे हुए मानव बम द्वारा सेनाओं की बस को टक्कर मार बलास्ट कर दिया जिसमें क्रमशः अब तक 42 जवान शहीद हो गए|

image

मंदिर न्यास के संस्थापक महंत पं0 मुरली तिवारी ने इस आतंकी हमले की आलोचना करते हुए कहा की अब समय आ गया आतंकवाद को मुंह तोड़ जबाब दिया जाना चाहिए, साथ ही आतंकी के लिए भारत सरकार को अत्यधिक ठोस कानुन बनाया जाना चहिए जिससे कभी भी हमारे भारत में कोई भी आतंकी पनप ना सके|इस आतंकी हमले मे हूए सभी शहीद जवानो के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2मिनट का मौन रखा गया।हवन के माध्यम से शहीदों की श्रद्धांजली दी गई और  आतंकियों एवम् इसमे सम्मलित लोगो के तिरस्कार हेतु भगवान श्री अचलेश्वर महादेव से कामना की गयी|इस दौरान हवन पूजन मे अजय शर्मा ,राजू दुबे ,सनोज तिवारी ,सूर्य प्रकाश तिवारी ,राहुल महरोत्रा ,शशि चौबे ,ड़ा राकेश सिंह , नीरज पाठक , जया तिवारी , राजवंश चौबे आदि लोग मौजुद रहे|

Translate »