राजकीय इन्जीनियरिंग कालेज चुर्क मे दो दिवसीय वार्षिक खेलकुद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत

चुर्क/ सोनभद्र(संजय सिंह/दिनेश गुप्ता)आज शुक्रवार को राजकीय ईन्जीनियरिंग कॉलेज चुर्क में दो दिवसीय द्वादासीय भौतिक एथोतिक्स अंतर्गत खेल कूद प्रतियोगिता का अगन रंगारंग सांसकृतिक कायक्रम के साथ हुआ मुख्या अतिथि के रूप में पधारे माननीय पुलिस अधिक्षक सोनभद्र  कीरीट राठौर द्वारा
सरस्वती प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया।

image

संस्कृतक कार्यक्रम की कड़ी में मुख्य अतिथि के सम्मान में विद्यालय के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गान समूह गान प्रस्तुत की गई कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि के स्वागत के पश्चात जम्मु कश्मीर के पुलगाना मे शहीद हुए जवानो के प्रति श्रृद्धांजली हेतू दो मीनट के मौन से हुआ  उसके उपरान्त मुख्य अतिथी ने समस्त खिलाड़ियों को सपथ दिलाकर खेलकुद की भावना से खेलने को प्रेरित किया तत्पश्चात छात्र/छात्राओ द्वारा मार्चपास्ट कर कालेज के स्पोर्टस चम्पियन योगेश कुमार यादव द्वारा मशाल दौड व मुख्य अतिथी द्वारा कबुतर व गुम्बारे छोड कर खेदकुद का आगाज किया गया आज हुये खेलकुद मे  100मी0,

image

200मी0,400मी ऊंची कुद लम्बीकुद भाला फेक व गोला फेक शामील है  कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी सदन के छात्र छात्राये पूरा समय खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे इस अवसर पर कालेज निदेशक प्रो.वी के गिरी डा.डी के त्रिपाठी डा.आमोद तिवारी  डा.हरिश्चन्द्र उपाध्याय डा. मिथिलेश सिंह रोहित शुक्ला दीपक सींगरोहा डा.भावना अरोरा कल्पना सिंह डा.एस के पाण्डे डा.हिमांशु कटियार डा. विकास तिवारी सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक , अध्यापिकाएं व छात्र_छात्राये उपस्थित रहे

Translate »