पांचवे दिन भी श्रीराम कथा की अमृत वाणी सुनने के लिए उमड़ा जन शैलाब

सोनभद्र।15 फरवरी2019 सोनभद्र राजा तेज बली शाह क्लब  में कथा के पांचवें दिन कथा प्रारंभ से पहले दिलीप भारद्वाज महाराज ने कहां शस्त्रे रक्षित राष्ट्र शास्त्र चिंता प्रवर्तते। अर्थात राष्ट्र की रक्षा सदैव शस्त्रों से होती है और जब राष्ट्र सुरक्षित रहता है तभी शास्त्रों पर चर्चा होती है अर्थात अच्छी बातों पर विचार होता है और जहां अच्छी बातों पर विचार होता है वही सुंदर समाज की संरचना हो सकती है

image

कश्मीर में देश की रक्षा में रख शहीदों को 1 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि देते हुए संपूर्ण राष्ट्र इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है पश्चात श्री राम विवाह का बड़ा ही रोचक व मनोहारी वर्णन महाराज जी द्वारा किया गया महाराज जी ने कहा कि 10 सहस्त्र राजा एक साथ मिलकर धनुष उठाने लगे धनुष उठाने की कौन कहे शिवजी का धनुष हिला तक नहीं सुना जय माल व परशुराम का क्रोध परशुराम लक्ष्मण संवाद की चर्चा महाराज जी द्वारा की गई

image

कलयुग केवल एक अधारा कलयुग में राम नाम जब से ही लोग मोक्ष पाया जा सकता है कल की कथा राम वन गमन पर होगी कल- श्री अशोक मिश्रा जी वीरेंद्र जायसवाल डॉक्टर अरुण चौबे जिला कारवा नंदलाल जी श्रवण जी अजीत रावत जी अभिषेक गुप्ता जी कुँवर चौबे जी गोपाल चौबे जी संजय सिंह जी मानस राय जी रमेश जायसवाल जी बलराम सोनी जी विनय श्रीवास्तव जी अनूप तिवारी जी संजय जयसवाल जी मुरारी गुप्ता जी रविंद्र केशरी जी धर्मराज जैन जी पुष्पा सिंह जी मंजू गिरी जी मनीष मिश्रा जी महेश तिवारी जी मोहनलाल केसरी जी मुख्य जजमान चंद्र प्रकाश जैन जी कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश दुबे जी ने किया

Translate »