कुदरी ग्राम में कैंडल मार्च कर दी गयी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

पंकज सिंह/रोहित सिंह @sncurjanchalम्योरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत कुदरी में श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । पुलवामा जम्मू कश्मीर में कल आतंकियों ने सीआरपीएफ गाड़ी को उड़ा दिए, जिसमें कुल 42 जवान शहीद हुए और 2 दर्जन से अधिक घायल हुए हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दुद्धी के जिला पदाधिकारी मनोज ने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनीत कुमार ने बताया कि मैं उन जवान के परिवारों के साथ खड़ा हूं, जिनके घर में जवान की मृत्यु हुई है और भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि पाकिस्तान में छिपेे एक-एक आतंकी को खोज खोज कर मार गिरा दिया जाए व जो जवान मौत से जूझ रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना करता हूं। युवक मंगल दल के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह घटना सुनकर हम सभी के आंखें नम हो गई हैं, श्रद्धांजलि अर्पित करने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड शारीरिक प्रमुख कमलेश गुप्ता व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर कार्यकारिणी सदस्य रितेश जायसवाल व विद्याशंकर ,सौरभ सिंह शिव कुमार गुप्ता , रविंद्र गुप्ता ,रवि, रंजन जयसवाल , रत्नेश गुप्ता ,अंकित जयसवाल, रविंद्र मरकाम ,आवेश गुप्ता, उमेश गुप्ता ,सुनील गुप्ता ,दिनेश, शिव सागर चौधरी, दिनेश जायसवाल, चंदेश्वर गुप्ता, विनोद गुप्ता ,दिनेश गुप्ता, महेंद्र गुप्ता ,राम कलेश ,वीरेंद्र सिंह ,राम सागर व तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »