कोन/सोनभद्र- बडे आतंकी हमले में 40से अधिक जवानों को शहीद होने व दर्जनों से अधिक जवानो को जख्मी होने से देश में गुस्सा फुट उठा है इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के रामगढ़ बाजार मे पाकिस्तान का पूतला लेकर बाजार में भ्रमण करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद व भारत माता की जय के नारे लगाए वही कोन तेलगुड़वा मार्ग पर भ्रमण करने के बाद पुतला दहन किया भाजपा के कोन मंडल के उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि अब पाकिस्तान व जम्मू-कश्मीर पर बड़े निर्णय लेने का समय आ गया है आखिर कब तक जवानों के लहू खुनी खेल खेला जाता रहेगा वही वक्ताओं ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पुरी उम्मीद है की शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा वह आतंकी के प्रति कड़े निर्णय लेगे जिससे उनका जम्मू-कश्मीर समेत भारत से सफाया होगा।उसके बाद वक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्भय चन्द्र,अमरनाथ,जितेंद्र आदि दर्जनों युवा मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal