@भीमकुमार
दुद्धी। आज संयुक्त बार संघ के नेतृत्व में कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं का समूह ने शहीदों के लिए कोर्ट परिसर में दो मिनट का मौन रखा। और आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ नगर में जुलूस निकाला। जुलूस का नेतृत्व दुद्धी बार संघ अध्यक्ष कुलभुषण पांडेय व सिविल बार संघ अध्यक्ष अमिताभ जायवाल ने किया।
जिसके बाद नगर में प्रमुख मार्गो से होते हुए टाउन क्लब मैदान से तहसील तिराहे म्योरपुर तिराहा अमवार मोड़ होते हुए तहसील परिसर में पहुँचकर आतंकवाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाकर विरोध जताया और जुलूस सभा मे तब्दील हो गया जिसमें अधिवक्ता दिनेश अग्रहरि रामपाल जौहरी नंदलाल अग्रहरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संसद भवन के बाद पुलवामा में सबसे बड़ा आतंवादी हमला हुआ है।
जो पूरा देश आज सदमे में है हर संगठन और हर समुदाय के लोग आज प्रदर्शन कर आतंकवाद के खिलाफ विरोध जताया है जो इस देश को झकझोर कर रख दिया है। यह देश बर्दास्त नही करेगा इसका बदला हर हाल में लेना ही होगा। इस आतंवादियों के सरकार को दुबारा सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है।