*रामजियावन गुप्ता*बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में परियोजना कर्मियों एवं उनके परिजनों के बौद्धिक ज्ञानवर्धन हेतु जनसंपर्क अनुभाग द्वारा प्रतिमाह आयोजित होने वाली आईना-ए-रिहंद कार्यक्रम के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अपर महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंध समूह) वी के अत्री एवं अपर महाप्रबंधक ऐश हैंडलिंग एन के सिंह ने पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया ।आईना-ए-रिहंद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मई 2018 से दिसंबर 2018 महीने में पूछे गए प्रश्न के जवाब में कुल 315 जवाब प्राप्त हुए, जिसमें सही प्राप्त 290 प्रविष्टि में लकी ड्रा के माध्यम से प्रेमनाथ, महेश चिरा, मुकेश कुमार, शत्रुजीत चौधरी, अशोक विश्वकर्मा, पंकज कुशवाहा, चन्द्र प्रकाश, आर के द्विवेदी, राम अवध, गोपाल बाबू व उमेश कुमार को पुरस्कृत किया गया ।एनटीपीसी रिहंद के जनसंपर्क अनुभाग द्वारा ‘आईना-ए-रिहंद’ कार्यक्रम के तहत पूछे जाने वाले प्रश्नो का मुख्य उद्देश्य परियोजना कर्मियों एवं उनके परिजनों का ज्ञानवर्धन व स्वस्थ मनोरंजन करना होता है । कार्यक्रम का संयोजन सहायक प्रबंधक कार्पोरेट कम्यूनिकेशन एवं राजभाषा मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal