रेणुकूट स्लम क्षेत्र के बच्चों ने एक से बढ़कर एक रक्तदान महादान पर चित्रण कर निर्णायक मंडल को किया अचंभित

अकिंत गुप्ता व सोनाली दूबे को मिला पहला स्थान
सुभाष शर्मा दूसरे स्थान पर तो शोभा कुमारी को मिला तीसरा स्थान
पिपरी/सोनभद्र (जी के मदान) लायन्स क्लब रेणुकूट तथा प्रयास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में “रक्तदान महादान “पर कश्यप दिव्य ज्योति सेवा सोसायटी द्वारा महिला मंडल स्कूल मे संचालित स्लम कोचिंग क्लास में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

image

जिसमें 120 बच्चों मे कुल 35 बच्चों ने भाग लिया।निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे रेणुकूट स्लम क्षेत्र के बच्चों ने एक से बढ़कर एक रक्तदान महादान पर चित्रण कर निर्णायक मंडल के सदस्यों को  अचंभित कर दिया ।  कार्यक्रम का संचालन कर रहे ब्लड डोनर दिलीप दुबे ने मुख्य अतिथि लायंस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र पांडे तथा कमांडर पंकज चौहन  का स्वागत कर समस्त बच्चों को रक्तदान से जुड़ी ज्ञानवर्धक जानकारियां देते हुए बताया कि”” आप भी हैं भविष्य के रक्तदानी।

image

वहीं लायन्स मेंबर कमांडर पंकज चौहन ने बच्चों को आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करने तथा हर समय कुछ सीखने की उत्सुकता के साथ रहने की सलाह दी । विशिष्ट अतिथि नेहा चौहान ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चो हम समाज से जितना पाते है,उतना ही हमें समाज को लौटाना भी चाहिये,चाहे वो समाज सेवा हो,शिक्षा हो,अथवा राजनीति हो हम अच्छा काम करना चाहिये ।मुख्य अतिथि लायंस अध्यक्ष शैलेंद्र पांडे ने अपने संबोधन से बच्चों को मंत्र मुग्ध कर हुए उन्हें अच्छी आदतों को जीवन में उतारने तथा उन पर चलते हुए जीवन के लक्ष्य तक पहुंचने की कला की रोचक जानकारी दी ।लायंंस अध्यक्ष शैलेंद्र पांडे तथा कमांडर पंकज चौहान ने चित्रकला के प्रथम आए अंंकित गुप्ता व सोनाली दुबे  द्वितीय स्थान सुुभाष शर्मा ,तथा तृतीय स्थान शोभा कुमारी को पुरस्कृत करते हुए कुल 35 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रशास्ति पत्र प्रदान किया।

image

कार्यक्रम के अंत में कश्यप दिव्य ज्योति सेवा सोसायटी अध्यक्ष सुभाष राय ने  उपस्थित अधिकारीगण, मीडिया कर्मी तथा अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन हेतु लायंस अध्यक्ष्  शैलेंद्र पांडे तथा ब्लड डोनर दिलीप से आग्रह किया। कार्यक्रम में  सुनील अग्रवाल, गौतम अग्रवाल, आर के पांंडे,संजय राय, संजय सिंह,अमित चौबे, एम पी गांधी, मो इस्तखार ,वंदना दुबे, राजेश चौबे,  ललित राय , सुमित कुमार , सहित  गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

image

image

Translate »