देश में पिछले 10 साल में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला, अब तक 42 जवान हुए शहीद

[ad_1]


नेशनल डेस्क. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाया है। आत्मघाती हमला कर आतंकियों ने जवानों से भरी बस को उड़ा दिया। पिछले एक दशक में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला है। देश बीते 5 साल मेंउरी, अमरनाथ और गुरुदासपुर में हुए आतंकी हमलों का सामना कर चुका है।

गुरुदासपुर- पंजाब के गुरुदासपुर में जुलाई 2015 में आतंकियों ने पहले एक पैसेंजर बस पर हमला किया। इसके बाद आतंकियों ने दीनानगर थाने में घुसकर फायरिंग की। इस हमले को 3 आतंकियों ने मिलकर अंजाम दिया था और इसमें 7 लोग मारे गए थे।

पठानकोटजनवरी 2016 में जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने पठानकोट में एयरफोर्स के बेस पर हमला किया था। इसमें 3 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के दौरान हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना ने 4 आतंकियों को भी मार गिराया था।

उरी- फिर 2016 में ही सितंबर में आतंकियों ने उरी में सेना के ठिकानों पर ही हमला बोला। इस हमले को भी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने ही अंजाम दिया था। इसमें 19 सैनिक शहीद हुए थे। वहीं, भारतीय सेना ने 4 आतंकवादियों को भी ढेर किया था।

अमरनाथ- इसके बाद 2017 में देश को फिर एक बड़े आतंकी हमले का सामना करना पड़ा। सावन के पहले सोमवार पर ही आतंकियों ने बस में सवार होकर आमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को निशाना बनाया था। इस हमले में 7 लोगों की मौत हुई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Big Terror attacks in India since 2014

[ad_2]
Source link

Translate »