छत्तीशगढ़ का प्रतिष्ठित बिलासा साहित्य सम्मान विजय शंकर चतुर्वेदी को जनपद में दिखा उत्साह

– 29 वें बिलासा महोत्सव में 15 फरवरी को सम्मानित होंगे श्री चतुर्वेदी- मुख्यमंत्री सहित कई महत्वपूर्ण व्यक्ति भाग लेंगे इस कार्यक्रम में- छत्तीशगढ़ के कई प्रमुख सम्मान मिल चुके हैं श्री चतुर्वेदी कोबिलासपुर में आयोजित 29वें बिलासा महोत्सव में वरिष्ठ पत्रकार और लेखक विजय शंकर चतुर्वेदी को प्रसिद्ध ‘ बिलासा साहित्य सम्मान’ प्रदान किया जाएगा ।बिलासपुर में 15 – 17 फरवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति चंद्रभूषण बाजपेयी,आयुक्त त्रिलोकचंद्र महावर, जिलाधीश संजय अलंग सहित कई महत्वपूर्ण व्यक्ति भाग लेंगे। इस महोत्सव के आयोजक छत्तीशगढ़ सरकार में मंत्री रह चुके साहित्यकार डॉ सोमनाथ यादव हैं। बिलासा आयोजन का उद्द्येश्य साहित्य कला संस्कृति का सरंक्षण व विकास है।विजय शंकर चतुर्वेदी को यह सम्मान उनके उत्कृष्ट लेखन के लिए प्रदान किया जा रहा है, उल्लेखनीय है कि श्री चतुर्वेदी को छत्तीशगढ़ की प्रमुख संस्थाओं और समाचार पत्रों द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है ।वर्ष 2015 में ग्यारह हजार रुपये का माधवराव सप्रे पत्रकारिता सम्मान, 2016 में ग्यारह हजार रुपये का शेषनाथ शर्मा शील साहित्य सम्मान, भारत भास्कर समाचार पत्र समूह द्वारा ‘ भारत भास्कर सृजनशील पत्रकारिता सम्मान, व रायपुर की संस्था द्वारा सृजन सम्मान से विभूषित किया जा चुका है।

Translate »