जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला, CRPF के काफिले को बनाया निशाना, हमले में 18 जवान शहीद, 20 से ज्यादा घायल

[ad_1]


श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलावामा जिले में गुरुवार शाम हुए बड़े आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 18 जवान शहीद हो गए हैं। आंतकियों ने श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर अवंतिपोरा इलाके में सीआरपीएफ के एक काफिले को निशाना बनाया और जवानों से भरी बस में विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर घुस गया। इस हमले के बाद से ही दक्षिणी कश्मीर के कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है।

ऐसे घात लगाकर किया हमला

– न्यूज एजेंसीपीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीआरपीएफ के जवानों पर गुरुवार शाम को अवंतिपोरा के गरीपोरा के पास घात लगाकर बैठे आतंकियों ने हमला बोला।
– इस इलाके में हाईवे पर से गुजर रही बस में एक आतंकी विस्फोटकों से भरीगाड़ी लेकर घुस गया और इसब्लास्ट में पूरी बस उड़ गई। फिर सीआरपीएफ जवानों के वाहनों पर फायरिंग भी की।

– जैश केआतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर जवानों की बस को टक्कर मारी। पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल ने 2018 में जैश ज्वाइन किया था।
– इस हमले में20 से ज्यादा जवान जख्मी भी हुए हैं। इस हमले के बाद जवानों को तुरंत श्रीनगर के हॉस्पिटल में शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

https://platform.twitter.com/widgets.js

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Pulwama Terror Attack Live Updates: Jammu And Kashmir Millitants Attacked Convoy Of Crpf in Awantipora

[ad_2]
Source link

Translate »