विद्यालय पर लटकता विद्युत हाई टैन्सन तार दुर्घटना को दे रहा दावत

गुरमा/ सोनभद्र (मोहन गुप्ता)सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन राज मार्ग  स्थित सोनी मान्टेशरी पुर्व माध्यमिक विद्यालय व समीप के बस्ती के उपर से विद्युत हाई टेन्सन तार लटकने से हमेशा दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है।कई बार जर्जर तार विद्यालय के छत समेत बस्ती पर भी गिर चुका है लेकिन सतर्कता बरते हुए लोगों ने विद्युत विभाग को सुचित कर विद्युत सप्लाई बन्द करा के बङी हादसा से बचा जा सका ।ऐसा नहीं है कि बस्ती के लोग विद्यालय के प्रबन्धक व्दारा हाई टेन्सन विद्युत तार को हटाने के लिए दर्जनों बार सम्बन्धित अधिकारियों अवगत करा चुके है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी जिससे किसी बङी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता ।

image

इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रबन्धक डा रामऔतार चौहान ने जिलाधिकारी से स्थली निरिक्षण करा कर उचित कार्यवाही की माग की है।जिससे किसी बङी दुर्घटना से बचा जा सके।

Translate »