@भीमकुमार
दुद्धी-दुद्धी सहकारी फेडरेशन लिमिटेड दुद्धी (डीसीएफ)दुद्धी के कार्यालय में किसानों व मजदूरों की समस्याओं को सुना जाएगा ।वर्तमान समय में किसानों व मजदूरों को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है जिसका समाधान डीसीएफ कार्यालय दुद्धी में किया जाएगा ,कुछ जो क्रिटिकल समस्याए है उनका समाधान अधिकारियों से मिल कर कराया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए डीसीएफ अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार अग्रहरि ने कहा कि कुछ लोग और अन्य पार्टियों के लोग किसानों को भड़काने का कार्य कर रहे हैं जिनकी मंशा कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा ।केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों व मजदूरों के हित मे कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसकी जानकारी कुछ किसानों को नही हो पाया है ऐसे किसान सीधे डीसीएफ कार्यालय पहुंचकर जानकारी ले और किसी के बहकावे में न आये।डीसीएफ अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि किसान अपनी समस्या लेकर पहुँचे और दूर दराज के किसान यदि रुकना चाहेंगे तो उनके रुकने की भी व्यवस्था है।किसानों और मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर रॉय के साथ साथ डीसीएफ के सभी डायरेक्टर व क्रय विक्रय के डायरेक्टर उपस्थित रहेंगे।साथ ही लैम्पस अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। किसानों व मजदूरों की समस्याओं का समाधान के लिए किसी भी दिवस में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मिला जा सकता है। श्री अग्रहरि ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानो के लिए 12 प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमे राष्ट्रीय कृषि विकास योजना व्याज रियायत योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, राष्ट्रीय तिलहन और तेल मिशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विपणन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सॉयल हेल्थ कार्ड योजना, पशुधन विपणन, न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना ।इसी प्रकार मजदूरों के हितों के लिए मातृत्व हित लाभ, निर्माण कामगार बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार, सायकिल सहायता योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, सौर ऊर्जा, अक्षमता पेंशन योजना, चिकित्सा सहायता, मृत्यु एवं अंत्येष्टि सहायता योजना और दुर्घटना सहायता योजना चलाई जा रही हैं जिसका लाभ किसान व मजदूर ले ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
