समाज में युवाओं की सोच में नागरिकता बोध का एहसास कराता है-डॉक्टर विनोद कुमार पांडेय

शक्तिनगर।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर सोनभद्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई प्रथम का चतुर्थ एक दिवसीय शिविर दिनांक 14 /02/ 2019 को आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार यादव द्वारा वर्ष पर्यंत किए गए कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया साथ ही कार्य की नई संभावनाओं की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई प्रस्तुत राजेश चंद्र मिश्रा वरिष्ठ शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा के द्वारा शब्दों सुनीता सरिता श्वेता रानू शहर बानो प्रीति उषा को उत्कृष्ट स्वयंसेवकों का पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया वक्ताओं के क्रम में डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यवहारिकता का नाम है इससे स्वयंसेवक श्रमदान समाज में जागरूकता एवं स्वच्छता को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपने अनुभव साझा किए डॉक्टर विनोद कुमार पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय सिद्धांता से हटकर व्यवहारिकता का ज्ञान सिखाता है और समाज में युवाओं की सोच में नागरिकता बोध का एहसास कराता है इसी कड़ी में मानिक चंद पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं एवं पर्यावरण सुरक्षा का पाठ लोगों को पढ़ाया राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार द्वारा बहुत ही सकारात्मक योजनाएं जिससे युवाओं में एक भाईचारे एवं जाति धर्म से परे होकर आपसी प्रेम पूर्वक रहने का एहसास कराता है और साहनी के द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवकों गीतसर्वधर्म प्रार्थना भजन गीत इत्यादि आयोजित किया गया । कन्हैया ,देव , अशोक , रवि केसरी राठौर ,माइकल राजन संगीता ,शबाना ,ज्योति ,सहानी, रंजीत कुशवाहा स्वयंसेवकों का विशेष सहयोग रहा । उपस्थित प्राध्यापकों में डॉ मृत्युंजय कुमार पांडे, डॉक्टर छोटेलाल प्रसाद, डॉक्टर रजनीकांत, श्री रणवीर प्रताप सिंह ,श्री उदय नारायण पांडे ,श्री रवी कांत कुशवाहा उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार यादव ने किया ।

Translate »