एन एस एस शिविर में शाखा प्रबंधक ने बैंकिंग व्यवस्था पर दिया जानकारी

@भीमकुमार

image

दुद्धी। भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी सोनभद्र के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के चौथे दिन शिविर के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा दुद्धी के शाखा प्रबंधक शशिकांत कुमार और योगेश्वर मुनि योगाचार्य ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। प्रथम पाली में  शशिकांत कुमार बैंकिंग व्यवस्था पर शिविरार्थियों से विस्तृत बातचीत की साथ ही सभी बच्चों को एकाउंट खोलने तथा बचत कैसे करें इन विधियो की जानकारी दिया और सुझाव दिया की अपना ए. टी. एम. पास वर्ड किसी को ना बताये। द्वितीय पाली में योग गुरु योगेश्वर मुनि  योगाचार्य ने योग का प्रशिक्षण दिया। स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है तथा योग करें निरोग रहे पर स्वयंसेवकों से बातचीत किया।कार्यक्रम अधिकारी आरजू सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

image

सभी शिविरार्थी उत्साह पूर्वक अतिथियों के व्याख्यान को सुने तथा योग के कला को सीखें।आज शिविर मे प्राचार्य डॉक्टर नीलांजन मजूमदार. मुख्य शास्ता डॉक्टर रामजीत यादव. डॉ प्रभात कुमार पांडे. डॉ अजय कुमार डॉक्टर मिथिलेश कुमार गौतम डॉक्टर विभा पांडे जगजीत सिंह आदि भी शिविर में आएं  और स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर उमेश कुमार गुप्त मृत्युंजय यादव संतोष कुमार सिंह नंद बिहारी सिंह मोहम्मद शहबाज खाँ एवं बीडर ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Translate »