वनाधिकार समिति का गठन कर दिलाई गई गोपनीयता की सपथ

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद) विकास खण्ड बभनी ग्राम पंचायत के पंचायत भवन परिसर में वनाधिकार समिति का चुनाव का आयोजन किया गया।ग्राम प्रधान राजनरायन गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। चुनाव में नन्द कुमार उर्फ नन्दू को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

image

इसके अलावा रामनरायन गोंड़ को सचिव चुना गया।तथा 15 सदस्यों का भी चुनाव किया गया।नव नियुक्त समिति के सदस्यों को दिलाई गई गोपनीयता की सपथ। ग्राम प्रधान राजनरायन गुप्ता व युवा नेता गुड्डू भाई ने कहा कि वनाधिकार वन भूमि के तहत वन भूमि पर गांव स्तर पर हुए दावों की जांच एवं निस्तारण के लिये उच्चन्यायालय के निर्देशानुसार गांव में वनाधिकार समितियों का गठन किया जा रहा है।निर्वाचित अध्यक्ष नन्द कुमार ने कहा कि वनाधिकार के तहत जो दावे भरे गए है उसका सही ढंग से निस्तारण करना है। इससे सही लोगों को जमीन मिले और जंगलत का नुकसान भी न हो।इस मौके पर किसान नेता प्रमोद चौबे,वरिष्ठ नेता व समिति सदस्य तुलसी प्रजापति,फरजन्द अली,रविचन्द,पिन्टू जायसवाल,अरविन्द जायसवाल,शिव प्रसाद,बाँसदेव,कलामुद्दीन,सुदामा व बीडीसी हरदेव सिंह सहित समिति के पदाधिकारी,व सैकड़ो ग्राणीण मौजूद रहे।

Translate »