लोकसभा के समापन सत्र में मोदी ने कहा- हमने बिना कांग्रेस के गोत्र वाली पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी

[ad_1]


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 16वीं लोकसभा के समापन सत्र को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने कहाकि तीन दशक के बाद हमने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई थी। आजादी के बाद पहली बार बिना कांग्रेस के गोत्र वाली सरकार बनाई थी। कांग्रेस का गोत्र नहीं, ऐसी पहली मिलीजुली सरकार अटलजी की थी और ऐसी पूर्ण बहुमत वाली सरकार 2014 में बनी।

प्रधानमंत्री नेविपक्ष की तारीफ भी की। मोदी ने कहा- अगर 5 साल के ब्योरे को देखें तो विपक्ष ने इसकी ताकत को बढ़ाने का काम किया। सदन के सभी साथियों का इसमें गौरवपूर्ण योगदान है।

‘इस कार्यकाल मेंमहिला सांसदों की भागीदारी बढ़ी’

मोदी ने कहा, “16वीं लोकसभा पर इस बात के लिए भी गर्व करेंगे कि देश में इतने चुनाव हुए, उसमें पहली बार महिला सांसदों की भागीदारी बढ़ी। 44 महिला सांसद पहली बार आईं। सभी महिलाओं ने सदन में अपनी मौजूदगी पर्याप्त रूप से दर्ज करवाई। इसके लिए हमें इनका अभिनंदन करना चाहिए। पहली बार स्पीकर महिला हैं, रजिस्ट्रार जनरल और सिक्युरिटी जनरल भी महिला के तौर पर यहां मौजूद हैं। हमारी रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री भी महिला हैं।”

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


modi last speech in 16th loksabha news and update

[ad_2]
Source link

Translate »