*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के एक गांव से बहला फुसला कर भगाई गई किशोरी के पिता की तहरीर पर दर्ज प्राथमिकी के तहत आरोपी अरुण कुमार उर्फ राजकुमार निवासी गाजीपुर मरदह को कस्बे से स्थानीय पुलिस ने बुधवार को पकड़ने में सफलता हासिल की।
प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद सरोज ने बताया कि किशोरी के पिता ने मंगलवार को तहरीर देकर उक्त आरोपी पर बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया था इसी क्रम में मुखबिरों की जाल बिछा कर गिरप्तार करने का प्रयास जारी किया इसी बीच बुधवार को सुचना मिली की आरोपी किशोरी के साथ कही भागने के फ़िराक हैं।ततपरता दिखाते हुए सक्रिय हुई पुलिस ने कस्बे से गिरप्तार कर दर्ज मुकदमे की धारा 363,366 के तहत चालान कर दिया वही किशोरी को महिला आरक्षी के साथ चिकित्सकीय परीक्षण व मजिस्ट्रेटियल बयान के लिए भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal