अनपरा/सोनभद्र अनपरा प्रयास ब्लड डोनर एसोसिएशन के तत्वावधान में इंडसइंड बैंक के सहयोग से स्थानीय सफारी होटल के कैम्पस में रक्तदान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि अनपरा थाना ध्यक्ष शैलेश राय रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सहसंयोजक भाजपा काशी क्षेत्र नितेश सिंह चौहान रहे। सबसे पहले इंडसइंड बैंक के मैनेजर अरविन्द तिवारी व अनपरा ब्लड डोनर संस्था के अध्यक्ष कुशाग्र मिश्र ने रक्तदान किया।इस अवसर पर बीजेपी के उपाध्यक्ष प्रमोद शुक्ला,संस्था के सचिव नरेंद्र अग्रवाल सहित संस्था के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

