@भीमकुमार
दुद्धी। नगर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित मंगलवार को माँ सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जित किया गया। हर स्थानीय स्कूल से,कॉलेज एवं संस्थानों से दर्जनों जुलूस गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाला गया। जुलूस के दौरान छात्रों एवं युवकों ने खूब गुलाल उड़ाए। शाम से लेकर देर रात तक दुद्धी कस्बे के विभिन्न मार्गो से जुलूस का आना-जाना लगा रहा। मां की प्रतिमा का विसर्जन विभिन्न जगहों से सैकड़ो की संख्या में नदी तालाब में पहुंची। दुद्धी तालाब किनारे सभी ने माँ की आरती-वंदना कर नम आखों से माँ की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया। वहीँ श्रद्धालुओं ने देर रात तक नाचते गाते हुए माँ की प्रतिमाएं विसर्जित कीं। इस दौरान शहर के मुख्य मार्ग पर टी सी डी ग्राउंड से होते हुए तहसील मोड़ व माँ काली मंदिर कि ओर होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों समेत अन्य मार्गो से विसर्जन के लिए प्रतिमा देर रात तक जाती रहीं।