@भीमकुमार
दुद्धी। तहसील क्षेत्र में आज मंगलवार को जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी रामचंद्र यादव के निर्देशों पर आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने कोतवाली दुद्धी क्षेत्र के बिडर,खजूरी,निमियाडीह व विंढमगंज थाना क्षेत्र के मुडिसेमर,सलैयाडीह में कच्ची शराब हेतु सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
जिसमें पुलिस की टीम का नेतृत्व करते हुए प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव व गोपाल यादव विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह व आबकारी विभाग के इंसपेक्टर संजय उपाध्याय की संयुक्त रूप से छापेमारी में अवैध कच्ची शराब 10 लीटर व लहन 200 किलो नष्ट किया। जिसमे खजूरी व सलैयाडीह में एक एक महिला मौके पर धराई जिसमे आबकारी अधिनियम(60) के तहत दोनों के विरुद्ध कार्यवाई कर दिया गया है। इस सन्युक्त टीम में रणजीत सिंह रुद्रकांत यादव आशीष पटेल राजेश दुबे शैलेंद्र कुमार सिंह एवं महिला सिपाही शबनम मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

