लखनऊ।उत्तर प्रदेश में PCS संवर्ग के अफसरों की IAS में प्रोन्नति काफी संघर्षशील होती जा रही है। जहां पिछले वर्ष 31 अफसरों के आईएएस में प्रमोशन को लेकर तमाम रस्साकशी चली वहीं अब इस साल होने वाले 29 पीसीएस अफसरों के प्रमोशन की राह आसान होती नहीं दिख रही है।
बताते चलें कि नायब तहसीलदार से प्रमोट होकर पीसीएस बने अफसर अब IAS बनने के लिए कोर्ट का सहारा ले चुके हैं, ग्रेडेशन लिस्ट को लेकर दायर याचिका जिसकी सुनवाई आज हाईकोर्ट लखनऊ में है।
ऐसे में इस साल होने वाले इन 29 PCS अफसरों में इस बात की खुसफुसाहट काफी तेज हो गयी है कि कहीं प्रमोटी PCS अफसरों का यह कदम उनके प्रमोशन में रोड़ा न बन जाय। फिलहाल जिस तरह से एकबार फिर अफसरों में प्रमोशन को लेकर रस्साकसी की बात सामने आ रही है उसके भविष्य में और गम्भीर होने के आसार हैं।