@भीमकुमार
दुद्धी। बी आर डी पी जी कालेज द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन प्रथम पाली में सभी स्वयंसेवकों ने पंचायत भवन बीड़र में श्रमदान किया।द्वितीय पाली में मुख्य अतिथी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी विनोद कुमार यादव ने अपने अनुभव को साझा करते हुए पुलिस प्रशासन की जो भी वर्तमान योजनाएं हैं जैसे डायल 100, 1090,108 ,102 इत्यादि पर विस्तृत चर्चा किया। पुलिस कैसे हमारे दोस्त के रूप में कार्य कर रही है इसके बारे में लोगों को जानकारी दी।वही विशिष्ट अतिथि के रूप में निरीक्षक अपराध कोतवाली दुद्धी गोपाल यादव ने स्वयंसेवकों से बातचीत किया तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया।
सभी स्वयंसेवकों के साथ ही बीड़र ग्राम वासियों ने इनके व्याख्यान को उत्साहपूर्वक सुना एवं अपना ज्ञान वर्धन किया।कार्यक्रम का संचालन कर रही कार्यक्रम अधिकारी श्री मती आरजू सिंह ने अतिथियो का स्वागत किया वही कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर विवेकानंद ने धन्यबाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर मृत्युन्जय यादव उमेश गुप्त शाहबाज खा संतोष कुमार सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

