मिनी मैराथन में दौड़े रिहंदवासी

*रामजियावन गुप्ता*

— एनटीपीसी रिहंद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रिहंद परियोजना में आयोजित किया गया मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता

बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रिहंद महोत्सव की कड़ी में रविवार को स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा विद्यालय के बच्चों, परियोजना कर्मियों, महिलाओं, उच्चाधिकारियों, सीआईएसएफ़ के जवानों एवं सहयोगी संस्थाओं हेतु मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । दौड़ का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) ए के मुखर्जी ने हरी झंडी दिखाकर किया । मुख्य अतिथि श्री मुखर्जी ने इस आयोजन हेतु एनटीपीसी रिहंद के मैराथन में शामिल सभी प्रतिभागियों को बधाइयाँ दी । प्रतियोगिता की समाप्ति पर मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों ने ग्यारह वर्गों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया । 40 से कम आयु वर्ग के कर्मचारी वर्ग में जीवन, 40 से अधिक आयु वर्ग में नाजिम अली, 45 वर्ष से कम महिला वर्ग में आरती मिश्रा, 45 वर्ष से अधिक आयु की महिला वर्ग में सूर्यमती देवी, सी आई एस एफ टीम से भुवनेश, सहयोगी संस्था वर्ग में सतीश पटेल और बच्चों के विभिन्न कक्षा वर्ग में विनय, नीरज, अनीता, मीरा एवं रूबीना प्रथम पुरस्कार के विजेता घोषित किए गए । इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी महिलाओं व पुरुषों तथा बच्चों को टोकन गिफ्ट देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया ।

प्रतियोगिता 11 वर्गों में आयोजित की गई जिसमें कुल 1614 प्रतिभागियों ने भाग लेकर पाँच किलोमीटर की दौड़ लगाई, जिसमें एनटीपीसी कर्मचारियों की संख्या 110, विभागाध्यक्ष 40, महिलाएं 85, सहयोगी संस्थों के कर्मचारी 140, सी आई एस एफ के 30 तथा विभिन्न विद्यालयों के 1209 बच्चों ने मैराथन में शामिल होकर पिछले वर्ष की संख्या 1450 का रिकर्ड तोड़ा । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वरूपा मुखर्जी अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल समिति तथा महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) रंजन कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, सी एम ओ डॉ0 कृष्णा मल्ल, अपर महाप्रबंधकगण के सी त्रिपाठी, यू के श्रीवास्तव, वेद प्रकाश, वर्तिका की महासचिव देबामित्रा सिंहाराय, यूनियन -एसोसिएशन के प्रतिनिधि सहित अन्य रिहंदवासी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का संयोजन स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष के सी सिंहाराय, महासचिव मयंक गुप्ता ने किया। मुख्य वोलिंटियर के तौर पर देवी प्रसाद चौबे, मुकेश कुमार, राघवेंद्र, आशुतोष पाण्डेय, महिमा शर्मा, अंकिता केशरी, तपन सहित अन्य 40 लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कार्यक्रम की सुचारु व्यवस्था हेतु कर्मचारियों के अतिरिक्त 10 गृहणियों तथा 15 यूपीएल कर्मचारियों ने भी अपनी भूमिका निभाई ।

Translate »