मोदी के मन की बात रथ को भाजपा ज़िला अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर मोदी के मन की बात रथ को भाजपा ज़िला अध्यक्ष अशोक मिश्रा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि

image

भारतीय जन संघ के संस्थापक पं दींदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानव दर्शन का मार्ग प्रशस्त किया था, और उसी मार्ग पर आज भारतीय जनता पार्टी चल रही हैं पंडित जी के अन्त्योदय का तात्पर्य समाज की अन्तिम लाइन में दुर्बल,शोषित,पीडीत एवं वंचित वर्ग के लोगों  को शासन सत्ता का सम्बलन प्रदान करके अग्रणी पंक्ति मे खडे़ व्यक्ति के समकक्ष लाना हैं आज़ादी के 65 सालों के बाद भी   ग़रीब सोषित,ओर वंचित, जहा के तहा खड़े रहें,

image

इनके उत्थान के लिए भाजपा के अतिरिक्त किसी ने उनके जीवन स्तर को सुधारने का कोई प्रयास नहि किया 2014 में जब से भारतीय जनता पार्टी की  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आयी,तब से शासन व संगठन ने पंडित दीन दयाल के दिखाए हुए अंन्त्योदय मार्ग पर चलना प्रारम्भ किया। बेघरों को घर, शौचालय विहीन घरों में शौचालय, भूखो को रोटी,2 रू किलो में गेहूँ-3 रू किलो में चावल के साथ ही साथ स्वास्थ्य, शिक्षा को मिलाकर आम आदमी के जीवन स्तर को सुधारने का ठोस प्रयास कर रही है हम ऐसे दुर्बल ओर वंचित समाज का जीवन स्तर ओर अपने देश का मान सम्मान शिखर पर पहुंचाने के लिए समर्पित एंव प्रतिबध्द हैं  जिसमें लोक सभा संयोजक गोविंद यादव जी श्री ओम् प्रकाश दुबे जी श्री धर्मवीर तिवारी जी श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता जी श्री अनूप तिवारी जी श्री नागेश्वर देव पांडेय जी श्री दया संकर पांडेय जी श्री अजित रावत जी श्री विनय श्रीवास्तव जी,ज़िला रथ संयोजक दिशान्त द्विवेदी रथ का सम्पुर्ण संचालन का दायित्व दिशान्त द्विवेदी कर रहे है।इस मोके पर आदी लोग मौजुद रहे।

Translate »