*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के सीएसआर विभाग के तत्वावधान में रिहंद स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में सृजन सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक समारोह के दौरान परियोजना के समीपवर्ती मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश प्रान्तों के चयनित विद्यालयों के कुल 45 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण किया गया । समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) ए के मुखर्जी ने सीएसआर विभाग द्वारा चयनित मेधावी एवं दिव्यांग विद्यार्थियों के बीच छात्रवृत्ति के रूप में कक्षा 12 के बच्चों को 5,000/- रुपये की दर से कक्षा 10 के बच्चों को 3,000/- रुपए व आईआईआईटी के विद्यार्थी को 90,000/- की दर से धनराशि प्रदान की गई, जिसका लाभ 45 छात्रों को मिला ।
छात्रवृत्ति पाने वालों में पिछड़ी एवं अनु0 जनजाति0 के छात्रों की अधिकता रही हैं जिसमें पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों के साथ-साथ कॉलोनी परिसर स्थित सेंट जोसेफ विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय व डीएवी विद्यालय के बच्चों का नाम शामिल हैं । कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (राजभाषा व कारपोरेट कम्युनिकेशन) मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव व संयोजन सीएसआर विभाग के उप महाप्रबंधक एस पी गुप्ता किया तथा उत्कर्ष स्कालरशिप स्कीम की जानकारी दी। धन्यवाद सहायक प्रबंधक (सीएसआर) अरविंद कुमार शुक्ला ने किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से उप महाप्रबंधक (बी ई) कौशलेश दूबे, छात्रवृत्ति पाने वाले विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थीगण उनके अभिभावक उपस्थित थे ।