चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)हाई प्रोफाइल इम्तियाज मर्डर काण्ड के 8 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में हुई कार्यवाही।
व्यवसायिक रंजिश में दी गई थी सुपारी।
जनपद के हाई प्रोफाइल चेयरमैन इम्तियाज मर्डर काण्ड के 8 आरोपियों पर स्थानीय थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने 3(1) गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की है। उक्त कार्यवाही गैंग के मेन लीडर चंद्रप्रकाश उर्फ रिंकू भारद्वाज पुत्र चंद्रशेखर निवासी गौरव नगर चोपन पर की गई है रिंकू भारद्वाज ने अपने गैंग के लोगों कश्मीर कुमार राकेट उर्फ कश्मीर कुमार पासवान पुत्र विनय कुमार निवासी झंकार कस्तूरी हुसैनाबाद पलामू, झारखंड, सूरज पासवान पुत्र स्व0 राजकुमार निवासी प्रितनगर चोपन, पवन चौहान पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी प्रीतनगर चोपन ,कृष्णा सिंह पुत्र स्व0 मानसिंह निवासी प्रीतनगर चोपन, रवि गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता निवासी प्रितनगर चोपन, धर्मेंद्र कुमार पुत्र रमेश कश्यप निवासी नगर उंटारी गढ़वा झारखंड, अरविंद केशरी पुत्र स्व0 रामचंद्र केशरी निवासी, चोपन रोड ओबरा को पैसो का लालच देकर चेयरमैन इम्तियाज की हत्या कराई थी। वही गैंग लीडर चंद्रप्रकाश उर्फ रिंकू भारद्वाज पर आरोप है कि वह अपने सदस्यों के साथ हत्या जैसे जघन्य अपराध कर अबैध रूप से धन उपार्जन कर अपनी सुख सुविधाओं एवं भौतिक काम मे लगा रहा था तथा जनता में भय कायम कर रहा था।
थाना पुलिस ने पकड़े गए 8 शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की है। थाना पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों का क्षेत्र में भय व्याप्त है जिसके कारण कोई भी इनके विरुद्ध गवाही देने का साहस नहीं जुटा पाता है। पुलिस ने आवश्यक लिखापढ़ी कर आठो अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।
बताते चले कि बीते 25 अक्टूबर 2018 को सुबह 6 बजे चोपन थाना क्षेत्र के प्रितनगर में स्थित ग्रेवाल पार्क गोलियों की तड़तड़ाहट से गुज उठा था। गोलियों की आवाज सुनकर पार्क सहित पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल मच गया था किसी के समझ मे कुछ नही आ रहा था कि कहा गोली चल रही है। धीरे धीरे लोग एकत्रित हुए तो पता चला कि चेयरमैन इम्तियाज अहमद को किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी पुलिस ने गोली मारकर हत्या करने वाले एक अभियुक्त को महल्लेवासियो के सहयोग से मौके से गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल आठो आरोपी जेल में बंद है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal