बराईड़ार शिव मंदिर पर लगा भक्तों का रेला सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर डटी रही पुलिस व पी.ए.सी

पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर विकास खण्ड के पड़री ग्राम पंचायत अंतर्गत बड़ाईड़ार के प्राचीन शिव मंदिर पर रविवार को बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तों का जमावड़ा सुबह से ही लग गया इस दौरान भक्तों द्वारा भगवान शिव का दुग्घाभिषेक,जलाभिषेक कर बेल पत्र पुष्प धतूर,मदार, एवं जौ की बालियां भगवान शिव को समर्पित कर अपने परिजनों की मंगल कामना की  बताया जाता है कि काफी प्रचीन काल से बसन्तपंचमी के अवसर मेले का आयोजन होता रहा है जो निरन्तर चला आ रहा है।

image

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमुना यादव नव बताया कि मेला क्षेत्र के विस्तार के लिये सरकारी सुविधाओं की आवश्यकता है आबादी में हो रही बृद्धि एवं भगक्तो की बड़ती भीड़ के कारण मेले में सुविधाएं नगण्य सावित होती है। सुरक्षा के मद्देनजर थानाध्यक्ष शिव कुमार मिश्र एसआइ अफरोज आलम मय फोर्स व पी.एस.सी.के जवान चक्रमण करते नजर आये।

image

image

Translate »