रामजियावन गुप्ता
विद्या की अधिष्टात्री माँ सरस्वती की पूजा में शिक्षा उन्नयन समिति के वैनर तले जरहा में लगा महा कुम्भ
एनटीपीसी रिहंद सीएसआर ने प्रतिभागियों को बाँटे तीन सौ पुरस्कार
बीजपुर/सोनभद्र स्थानीय अजीरेश्वर धाम जरहा में बसंतोत्सव का महापर्व बिद्या की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हर्सोल्लास पूर्वक सम्पन्न हो गया।प्रत्येक वर्षो से बेहतर इस वर्ष रविवार को जरहा अजीर नदी के तट पर स्थित अजिरेश्वर महादेव प्रांगण में शिक्षा उन्नयन समिति जरहा न्याय पंचायत द्वारा तेरह ग्राम सभाओं में संचालित प्राथमिक, माध्यमिक , व मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों के हजारों छात्र छात्राओं के साथ ग्रामीणों अभिभावको का हुजूम उमड़ पड़ा प्रत्येक वर्ष बसन्त पंचमी के दिन होने वाले इस पावन महाकुंभ में सर्वप्रथम मंदिर के आचार्य ने मुख्य अतिथि राजेन्द्रप्रताप सिंह बघेल व सह अतिथियों के साथ सुबह माँ सरस्वती की पूजन अर्चन कर हवन आरती विधि विधान से की।
इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में माँ सरस्वती के चित्र परअतिथियों ने संयुक्त रूप से माल्यर्पण कर फीता काट कार्य क्रम की सुरुआत की मुख्य अतिथि के साथ आये सह अतिथि जे एन चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक बीजपुर हरिश्चंद्र सरोज,केदारनाथ यादव,अवधेश सिंह,एनटीपीसी पीआरओ मिथिलेश श्रीवास्तव, अरविंद कुमार शुक्ला, के साथ दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद न्याय पँचायत प्रभारी मोहन मिश्र ने आगत अतिथियों का माल्यार्पण कर बुके भेंट कर बैज लगा आत्मीय स्वागत किया मंदिर के आचार्य ने बिधि बिधान से माँ सरस्वती के चित्र के पास हवन ,पूजन,आरती की जहाँ भक्ति भाव से सम्लित हजारो श्रद्धालु भक्तो ने शीश नवाया और महाप्रसाद ग्रहण किए।ततपश्चात बिभिन्न विद्यालयों से आये छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्य क्रम नृत्य,गीत सामूहिक नृत्य,नाटिकाएं प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगो का दिल जीत लिया बच्चो की मनमोहक प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट पंडाल में गूंजती रही ।इस मौके पर मुख्य रूप से दिवाकर चौबे,ग्राम प्रधान श्री राम बियार, शंकर दयाल,श्याम कार्तिक जायसवाल,डॉ ओ पी सिंह, श्रीराम यादव,ब्रम्हजित सिंह,त्रिभुवन नारायण सिंह,राम प्रकाश पांडेय,,के अलावा भारी संख्या में संभ्रांतजन मौजूद रहे कार्य क्रम का सफल संचालन विजय प्रकाश द्विवेदी ने किया वही कार्यक्रम का समापन न्याय पँचायत प्रभारी मोहन मिश्र के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। अंत मे एनटीपीसी सीएसआर रिहन्द से मिले300 पारितोसिक पुरस्कार का वितरण भी प्रतिभागियों में अतिथियों द्वारा किया गया।