मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना अंतर्गत 229 वर-वधुओ की शादी सम्पन्न

सोनभद्र।मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना अंतर्गत आज समाज कल्याण विभाग द्वारा मंडी समिति राबर्टसगंज में 229 जोड़े वर बंधुओ की शादी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई।इस शादी समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह,सदर विधायक भुपेशचौबे,जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

image

वही 16 जोड़े मुस्लिम वर कन्याओं का निकाह भी कराया गया।इस दौरान समस्त जोड़ो को 35 हजार रुपये सहयोग राशि के रूप में दिए गए जिसमे 20 हजार नगद और 15 हजार रुपये के समान दिए गए।

image

इस मौके पर 5 हजार से अधिक की संख्या में लोग उपस्थित रहे।वही सदर विधायक ने बताया कि शादी विवाह शुभ कार्य है देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जब से बनी है यह निर्णय लिया कि हम गरीबों की बच्चियों, बच्चों का शादी धूमधाम भव्य तरीके से मनाएंगे जिसमें क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग सभी प्रशासनिक अधिकारी सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर वर-वधू को बधाई देंगे और उनको एक सुंदर अच्छे वातावरण में विवाह की अनुभूति कराएंगे।सबका साथ सबका विकास को सार्थक करने के लिए सामूहिक विवाह कराया जा रहा है।

image

वही मुस्लिम कन्याओं की शादी पर बताया कि जो भ्रांति फैलाने वाले लोग है वे फैलाते है हमारे नेता का एक की लाइन है सबका साथ सबका विकास अंत्योदय ही हमारा लक्ष्य है उसी बात को आगे चरैवेति चरैवेति चरैवेति मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे है।

image

वही जिलाधिकारी ने बताया की मुख्यमंत्री शादी विवाह योजना के अंतर्गत यहां पर मंडी परिषर में 229 वर और वधू का सामूहिक विवाह करवा रहे हैं जिसमें हमारे ग्रामीण इलाकों से आए विभिन्न परिवारों के लोग भी सम्मिलित हुए हैं ।मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से यहां पर सभी जोड़ों को समाज कल्याण विभाग की तरफ से ₹35000 की धनराशि दिया जा रहा है जिसमे 20 हजार नगद और 15 हजार की समान है।साथ ही 16 जोड़े मुस्लिम कन्याओं का भी निकाह मुस्लिम रित रिवाज से कराया जा रहा है।

image

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा,सदर विधायक भुपेश चौबे,जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल,नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल,महामंत्री अजीत चौबे,अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष अजित रावत,भाजयुमो जिलाध्यक्ष,जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, विशाल पांडेय,उपाध्यक्ष गौरव शुक्ला  जिलाधिकारी अमित कुमार,सीडीओ,डीपीआरओ आर के भारती,बीएसएस डॉ0 गोरखनाथ पटेल, डीएसओ राकेश तिवारी,एआर,एडीओ पंचायत अजय सिंह,अनिल केशरी समेत हजारों के8 संख्या में लोग उपस्थित थे।

Translate »