डाला/सोनभद्र(गिरीश पांडेय)चौकी क्षेत्र के नई बस्ती स्थित राजेश सिंह के कमरे में शुक्रवार की सुबह नौ बजे लगभग गैस जलाते वक्त अचानक आग लग गई जिससे घर का बिस्तर व कपडे जलकर राख हो इए। सुचना पाकर मौके पर पहुंचे अल्ट्राटेक दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
आग लगने की इस घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे नई बस्ती स्थित किराएदार राजेश सिंह के कमरे में घरेलू गैस सेलेंडर बदलने के बाद खाना बनाने हेतु चूल्हा जलाना चाह तो उसी समय सिलेंडर में आग पकड़ ली।आगलगी की जानकारी होते ही घर के सभी लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे और किसी तरह सिलेंडर को कमरे से बाहर निकाला,सिलेंडर निकाल कर आसपास के लोगों को सुचना दी,स्थानिय लोगों द्वारा सिलेंडर को कंबल व बालू से ढंकने के बाद उन्होंने आग लगने की घटना की जानकारी अल्ट्राटेक सिमेंट वकर्स के दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग लगे गैस सेलेंडर पर पानी की बौछार करने के बाद बाहर निकालकर आग बुझा दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने की घटना के दौरान घर का जरूरी बिस्तर जल कर राख हो गया। आग लगने की इस घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। इस दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स दमकल विभाग के पी एन सिंह, राजेश पांडे, पुष्पराज सिंह, विश्वनाथ तिवारी तथा सहयोग करने वालों में आशुतोष मिश्रा, प्रशांत पाल,रजत,गंगासागर आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
